भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 65 लाख के पार हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 75,829 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 940 लोगों की मौत भी कोरोना से देश में हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में अब 1,01,782 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आए अपडेट के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,37,625 है। वहीं, 55,09,967 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 3 अक्टूबर तक 7,89,92,534 सैंपल की जांच की गई है। इसमें केवल 3 अक्टूबर को ही कोरोना के लिए 11,42,131 सैंपल की जांच की गई।
कोरोना वायरस से मृत्यु दर देश में फिलहाल 1.55 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर भी करीब 84 प्रतिशत हो गई है।
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,258 नये मामले सामने आए। राजधानी में अब कुल संख्या 2.87 लाख से अधिक हो गई है। वहीं 34 और मरीजों की मौत भी हुई। दिल्ली में अब तक 5,472 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,930 हो गई है जबकि 2,57,224 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
वहीं, देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शनिवार को 14,348 नये मामले मिले। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,30,861 हो गई है। वहीं, 278 और मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 37,758 हो गई है। राज्य में अब तक 11,34,555 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 2,58,108 है।
आंध्र प्रदेश देश में कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है। यहां शनिवार 6,224 नए मामले सामने आए। ऐसे में अब कुल मामलों की संख्या यहां बढ़कर 7,13,014 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,941 पहुंच गई है। अभी राज्य में कोविड-19 के 55,282 मरीजों का उपचार जारी है।