भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 35,342 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 483 लोगों की मौत भी इस महामारी की वजह से हो गई। दो दिनों तक 40 हजार से अधिक नए मामलों के बाद देश में एक बार फिर ये आंकड़ कम हुआ है। कल सुबह के अपडेट के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में आज 14.5 प्रकिशत की कमी है।
इस बीच कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 19 हजार 470 पहुंच गई है। वहीं 38,740 लोगों की रिकवरी के बाद एक्टिव मामलों में भी कमी आई है। कोरोना एक्टिव मरीज अब देश में घटकर 4 लाख 5 हजार 513 हो गए हैं। इससे पहले दो दिनों तक इसमें वृद्धि दर्ज की गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में पिछले साल से अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 12 लाख 93 हजार 62 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 3 करोड़ 4 लाख 68 हजार 79 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 42 करोड़ 34 लाख 17 हजार 30 डोज लगाई जा चुकी है।
इससे पहले कल सुबह के अपडेट में भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,383 नए मामले सामने आए थे। वहीं 507 लोगों की और मौत भी हो गई थी।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,19,470 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,31,038, कर्नाटक के 36,293, तमिलनाडु के 33,838, दिल्ली के 25,040, उत्तर प्रदेश के 22,743 और पश्चिम बंगाल के 18,040 लोग थे।