दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत के संकेत अब तेजी से मिलने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 510 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 2795 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 287 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या अब घटकर 18 लाख 95 हजार 520 हो गई है। वहीं अब तक देश में 21 करोड़ 60 लाख 46 हजार 638 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 3 लाख 31 हजार 895 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं, पिछले साल से अब तक कुल 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 44 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।
कोरोना: 54 दिनों में सबसे कम नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 54 दिनों में एक दिन में कोरोना के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। ये दिखाता है अब कोरोना मामले तेजी से देश में घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 30 हजार 572 एक्टिव केस कम हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब रिकवरी रेट 92.09 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं साप्ताहित संक्रमण दर 8.64 प्रतिशत है। इसके अलावा दैनिक संक्रमण दर घटकर 6.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो एक अच्छा संकेत है।