भारत में कोरोना के पिछले 50 दिनों में सबसे कम नए केस, 24 घंटे में 1.52 लाख मामले, 3128 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: May 31, 2021 09:55 IST2021-05-31T09:40:02+5:302021-05-31T09:55:31+5:30

Coronavirus: भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामले अब घटकर 21 लाख से कम हो गए हैं। पिछले 24 घंट में 2 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब भी रहे हैं।

India coronavirus report 152734 new cases lowest in 50days and 3128 deaths in 24 hrs | भारत में कोरोना के पिछले 50 दिनों में सबसे कम नए केस, 24 घंटे में 1.52 लाख मामले, 3128 लोगों की मौत

भारत में पिछले 50 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना एक्टिव केस अब घटकर 20 लाख 26 हजार 92 हो गए हैंदेश में 3000 से ज्यादा लोगों की और मौत, मृतकों की संख्या 3 लाख 29 हजार के पारदेश में कोविड रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 प्रतिशत पहुंचा, साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 52 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 50 दिनों में एक दिन में ये सबसे कम नए केस हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 3128 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।

भारत में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 29 हजार 100 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस अब घटकर 20 लाख 26 हजार 92 हो गए हैं। साथ ही 21 करोड़ 31 लाख 54 हजार 129 लोगों को कोरोना रोधी टीका देश में लगाया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के अनुसार पिछले साल से अब तक देश में कुल 2 करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें से 2 करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 2 लाख 38 हजार 22 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी अभी 10 प्रतिशत से कम होकर 9.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर भी 9.07 प्रतिशत है। ये लगातार सातवां दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 19 फीसदी से कम है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में एक समय कोरोना के नए मामलों की संख्या एक दिन में 4 लाख से भी ऊपर पहुंच गई थी। ऐसे में देश में कई जगहों पर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से काफी मुश्किलें लोगों को झेलनी पड़ रही थी।

हालांकि पिछले करीब दो हफ्तों से मामलों में कमी आ रही है। पिछले शुक्रवार से ही कोरोना के रोज आ रहे नए मामले 2 लाख से कम हैं। इस बीच भारत में भी ऑक्सीजन के उत्पादन को 900 मिट्रीक टन से बढ़ाकर अब 9500 मीट्रिक टन किया गया है। पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में भी दी थी। 

Web Title: India coronavirus report 152734 new cases lowest in 50days and 3128 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे