भारत में फिर कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 3 लाख 32 हजार से अधिक नए मामले, 2263 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: April 23, 2021 09:52 IST2021-04-23T08:25:25+5:302021-04-23T09:52:37+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के नए मामले में रोज तेजी से वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर तीन लाख से अधिक केस सामने आए हैं। वहीं 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

India Coronavirus more than three lakh new covid 19 case second consecutive day | भारत में फिर कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 3 लाख 32 हजार से अधिक नए मामले, 2263 लोगों की मौत

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन लाख से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 67,013 नए केस, यूपी में भी 34,379 नए मामलेये लगातार तीसरा दिन है जब भारत में कोरोना से 2000 से ज्यादा मौत दर्ज की गई हैये लगातार 17वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से अधिक नए कोरोना केस मिले हैं

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में तीन लाख 32 हजार 730 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 2263 लोगों की जान भी चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 86 हजार 920 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 24 लाख 28 हजार 616 हो गए हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 लाख 93 हजार 279 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं अब तक कुल 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। ये लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण के तीन लाख से अधिक केस भारत में आए हैं। यही नहीं, ये लगातार 17वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। 

साथ ही दुनिया के किसी भी देश में दो दिन में कोरोना के आने वाले ये सबसे अधिक केस हैं। आंकडो़ं का सिलसिला यहीं नहीं रूकता है। ये लगातार 10वां दिन है जब भारत में कोरोना से एक हजार से ज्यादा मौतें दर्ज हुई। वहीं ये लगातार तीसरा दिन भी है जब 2000 से ज्यादा मौत देश में कोरोना से हुई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो तीन दिन में ही 10 लाख के करीब नए केस भारत में आ जाएंगे और ये भी एक घातक और चिंता पैदा करने वाला रिकॉर्ड होगा। पिछले 10 दिन में ही भारत में 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

महाराष्ट्र-यूपी को मिलाकर एक लाख से अधिक कोरोना केस

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 67,013 नए केस आए। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के 34,379 नए केस दर्ज किए गए। इसके अलावा केरल में 26,995 और दिल्ली में 26,169 नए मामले आए। कर्नाटक में कोरोना के 25 हजार 795 नए मामले मिले।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 16750 केस, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में 10 से 15 हजार के बीच नए केस मिले।  

बताते चलें कि कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर भारत में अब गिरकर 83.9 प्रतिशत रह गई है। वहीं, कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है। 

इससे पहले कल स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि भारत में बुधवार को कोरोना के 3 लाख 14 हजार 835 नए केस मिले थे और 2104 लोगों की मौत भी हुई थी।

Web Title: India Coronavirus more than three lakh new covid 19 case second consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे