भारत में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 38353 केस, 497 की मौत, एक्टिव केस 140 दिनों में सबसे कम

By विनीत कुमार | Updated: August 11, 2021 10:08 IST2021-08-11T09:44:02+5:302021-08-11T10:08:11+5:30

भारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले 140 दिनों में अब सबसे कम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 16वें दिन तीन प्रतिशत से कम पर बना हुआ है।

India Coronavirus latest update 11 August reports new 38353 cases in 24 hours | भारत में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 38353 केस, 497 की मौत, एक्टिव केस 140 दिनों में सबसे कम

भारत में मंगलवार को कोरोना से 479 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 4 लाख 29 हजार 179 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर अभी देश में 2.16 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य से आए हैं, 21119 केस मंगलवार को सामने आए।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 38353 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को सामने आए ये नए मामले सोमवार के मुकाबले 26 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं 497 लोगों की मौत भी देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई है।  

इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब देश में 4 लाख 29 हजार 179 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर अभी देश में 2.16 प्रतिशत है और ये पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है। 


वहीं, एक्टिव केस में भी कमी हुई है और ये अभी देश में तीन लाख 86 हजार 351 है। पिछले 140 दिनों में ये सबसे कम एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट देश में अभी 97.45 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 53 करोड़ 24 लाख 44 हजार 960 डोज लगाई जा चुकी है।

केरल से सबसे अधिक कोरोना केस, महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य से आए हैं। यहां मंगलवार को 21119 केस दर्ज किए गए। वहीं 152 और लोगों की मौत भी हो गई। 

वहीं, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा नए कोरोना केस के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां मंगलवार को 5609 केस आए जबकि राज्य में 137 और लोगों की मौत हो गई। 

इसके अलावा तमिलनाडु से 1893 और आंध्र प्रदेश से 1461 मामले सामने आए। कर्नाटक में 1338 केस आए। देश में इन पांच राज्यों से ही सबसे अधिक कोरोना केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इन पांच राज्यों से कुल नए केस के 81.92 प्रतिशत मामले सामने आए। इसमें अकेले केरल से 55.06 प्रतिशत केस हैं। 

Web Title: India Coronavirus latest update 11 August reports new 38353 cases in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे