भारत बंद: दिल्ली की मंडियों में हुआ कम कारोबार, भाजपा ने कहा पहले जैसा रहा कामकाज

By भाषा | Updated: December 8, 2020 21:09 IST2020-12-08T21:09:10+5:302020-12-08T21:09:10+5:30

India closed: less business done in Delhi's mandis, BJP said work done as before | भारत बंद: दिल्ली की मंडियों में हुआ कम कारोबार, भाजपा ने कहा पहले जैसा रहा कामकाज

भारत बंद: दिल्ली की मंडियों में हुआ कम कारोबार, भाजपा ने कहा पहले जैसा रहा कामकाज

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर दिल्ली की सब्जी, फल तथा अनाज मंडियों के व्यापारियों का एक वर्ग मंगलवार को भारत बंद में शामिल हुआ, ऐसे में खरीद-फरोख्त आम दिनों के मुकाबले कम रही।

हालांकि दिल्ली भाजपा ने दावा किया कि मंडियों में कामकाज पहले जैसा ही रहा। पार्टी ने सोशल मीडिया पर बाजारों की तस्वीरें भी डालीं।

केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया था।

आजादपुर मंडी की कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष आदिल खान ने दावा किया कि देश में सब्जियों तथा फलों की ये सबसे बड़ी थोक मंडी ''लगभग बंद'' रही।

उन्होंने कहा, ''आजादपुर मंडी लगभग बंद रही। कई थोक व्यापार संघ भारत बंद में शामिल हुए। सब्जियों तथा फलों से लदे कुछ ट्रक मंडी में आए, लेकिन कोई काम नहीं हुआ।''

व्यापारियों ने कहा कि नजफगढ़ खाद्यान्न मंडी में भी आज कारोबार मंदा रहा।

हालांकि भाजपा नेताओं ने कहा कि भारत बंद का मंडियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर विभिन्न बाजारों के वीडियो और तस्वीरें साझा कीं।

दिल्ली भाजपा के महासचिव (संगठन) सिद्धार्थन ने आजादपुर तथा ओखला मंडियों की वीडियो डालते हुए कहा कि भारत बंद में शामिल होने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील को व्यापारियों ने खारिज कर दिया।

उन्होंने दावा किया कि आलू, टमाटर तथा अन्य सब्जियों के 250 ट्रक आजादपुर मंडी पहुंचे।

गाजीपुर मंडी की कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष एस पी गुप्ता ने कहा कि बाजार खुला, लेकिन ग्राहक न होने के चलते खरीद-फरोख्त न के बराबर रही।

उन्होंने कहा, ''मंडी खुली थी लेकिन व्यापारियों ने प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रखीं। कोई खरीदार नहीं होने के चलते कारोबार न के बराबर रहा।''

गुप्ता ने कहा कि कई व्यापार संघ भारत बंद में शामिल हुए जबकि भाजपा से जुड़े व्यापारियों की दुकानें खुली रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India closed: less business done in Delhi's mandis, BJP said work done as before

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे