भारत बंद : आंदोलनकारियों ने औरंगाबाद में राजमार्ग जाम किया, हिरासत में लिए गए

By भाषा | Updated: December 8, 2020 15:48 IST2020-12-08T15:48:56+5:302020-12-08T15:48:56+5:30

India closed: agitators jammed highway in Aurangabad, detained | भारत बंद : आंदोलनकारियों ने औरंगाबाद में राजमार्ग जाम किया, हिरासत में लिए गए

भारत बंद : आंदोलनकारियों ने औरंगाबाद में राजमार्ग जाम किया, हिरासत में लिए गए

औरंगाबाद, आठ दिसंबर नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के दौरान एआईसीसीटीयू, भाकपा और छात्र संगठनों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी एक साथ आए और दोपहर लगभग 12 बजे दिल्ली गेट पर औरंगाबाद-जलगांव राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

उन्होंने कहा कि औरंगाबाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें बेगमपुरा थाने ले गई।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य संयुक्त सचिव नितिन वावहले ने कहा, ‘‘हमने नयी दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में औरंगाबाद-जलगांव मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक किसान और मेरे जैसे उनके बेटे सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India closed: agitators jammed highway in Aurangabad, detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे