भारत-चीन सीमा विवाद: LAC पर तजा गतोरोध के बाद NSA अजित डोभाल ने की हालात की समीक्षा

By स्वाति सिंह | Updated: September 1, 2020 15:30 IST2020-09-01T15:30:16+5:302020-09-01T15:30:16+5:30

भारतीय सेना ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना ने नए घटनाक्रम में 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात को पैंगोंग सो (झील) के दक्षिणी किनारे पर यथास्थिति को ‘‘एकतरफा’’ ढंग से बदलने के लिए ‘‘भड़काऊ सैन्य गतिविधि’’ की

India-China border dispute: NSA Ajit Doval reviews the situation after fresh protest on LAC | भारत-चीन सीमा विवाद: LAC पर तजा गतोरोध के बाद NSA अजित डोभाल ने की हालात की समीक्षा

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर सैन्य और राजनयिक स्तर की बातचीत के जरिए बनी

Highlightsअजीत डोभाल ने आला अधिकारियों के साथ मंगलवार को सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाईराजनाथ सिंह से भी स्थिति का जायजा लेने के लिए आज बाद में एक और उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की उम्मीद है।

नई दिल्ली: भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने आला अधिकारियों के साथ मंगलवार को सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई।  एएनआई के सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी स्थिति का जायजा लेने के लिए आज बाद में एक और उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की उम्मीद है।

इससे पहले सोमवार को भारतीय सेना ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना ने नए घटनाक्रम में 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात को पैंगोंग सो (झील) के दक्षिणी किनारे पर यथास्थिति को ‘‘एकतरफा’’ ढंग से बदलने के लिए ‘‘भड़काऊ सैन्य गतिविधि’’ की, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उसके इस प्रयास को विफल कर दिया। सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर सैन्य और राजनयिक स्तर की बातचीत के जरिए बनी पिछली आम सहमति का ‘‘उल्लंघन’’ किया तथा यथास्थिति बदलने के लिए भड़काऊ सैन्य गतिविधि की।

भारतीय सैनिकों के साथ झड़प में मारे गए थे चीन के 35 जवान 

अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ झड़प में चीन के 35 सैनिक मारे गए थे। कर्नल आनंद ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने जमीनी तथ्यों को ‘‘एकतरफा’’ ढंग से बदलने के चीन के इरादों को विफल कर दिया और क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत करने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘पीएलए सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात को पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर सैन्य और राजनयिक बातचीत के जरिए बनी पिछली आम सहमति का ‘‘उल्लंघन’’ किया तथा यथास्थिति बदलने के लिए भड़काऊ सैन्य गतिविधि की।’’

सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग सो (झील) के दक्षिणी किनारे पर पीएलए की गतिविधि को पहले ही विफल कर दिया, सेना ने हमारी स्थिति को मजबूत करने और जमीनी तथ्यों को एकतरफा बदलने के चीनी इरादों को विफल करने के लिए उपाय भी किए।’’ उन्होंने कहा कि मुद्दे के समाधान के लिए चुशूल में ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक चल रही है। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना बातचीत के माध्यम से शांति और स्थिरता बनाए रखने को प्रतिबद्ध है, लेकिन साथ ही देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए भी उतनी ही प्रतिबद्ध है।

Web Title: India-China border dispute: NSA Ajit Doval reviews the situation after fresh protest on LAC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे