भारत बंद का गोवा में कोई असर नहीं

By भाषा | Updated: December 8, 2020 18:58 IST2020-12-08T18:58:31+5:302020-12-08T18:58:31+5:30

India bandh has no effect in Goa | भारत बंद का गोवा में कोई असर नहीं

भारत बंद का गोवा में कोई असर नहीं

पणजी, आठ दिसंबर कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का मंगलवार को गोवा में ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला।

हालांकि विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया था, लेकिन कार्यालय, बैंक, बाजार, दुकानें और शैक्षणिक संस्थान खुले रहे और सार्वजनिक परिवहन भी जारी रहा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए हमने राज्य भर में कड़ाई से गश्त की।”

उन्होंने कहा कि राज्य में जनजीवन सामान्य रहा।

कांग्रेस, राकांपा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और आम आदमी पार्टी ने किसान संगठनों और ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर प्रदर्शन में भाग लिया।

यह विरोध प्रदर्शन, आल इंडिया किसान सभा, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईयूटीसी) और भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र द्वारा पणजी के आजाद मैदान में आयोजित किया गया था।

नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और जीएफपी अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

एआईयूटीसी गोवा महासचिव सुहास नाइक ने कहा, “हमने लोगों को स्वेच्छा से प्रदर्शन में भाग लेने को कहा है। किसी को दुकान या उद्योग बंद करने के लिए बाध्य नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India bandh has no effect in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे