भारत ने पाकिस्तान से 26/11 के मुम्बई आतंकी हमला मामले की सुनवाई तेज करने को कहा

By भाषा | Updated: November 26, 2021 18:58 IST2021-11-26T18:58:31+5:302021-11-26T18:58:31+5:30

India asks Pakistan to expedite the 26/11 Mumbai terror attack case | भारत ने पाकिस्तान से 26/11 के मुम्बई आतंकी हमला मामले की सुनवाई तेज करने को कहा

भारत ने पाकिस्तान से 26/11 के मुम्बई आतंकी हमला मामले की सुनवाई तेज करने को कहा

नयी दिल्ली, 26 नवंबर भारत ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की 13वीं बरसी पर शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और इस मामले में तेजी से सुनवाई करने पर जोर देते हुए कहा कि इस घटना के 166 पीड़ितों के परिवार सुनवाई पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि पाक राजनयिक को विदेश मंत्रालय ने तलब कर राजनयिक नोट (नोट वर्बल) सौंपा है, जिसमें पाकिस्तान से अपने भूभाग का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिये नहीं करने की अनुमति देने की प्रतिबद्धता का पालन करने को कहा गया है ।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी अपेक्षा है कि पाकिस्तान इस मामले में भारत और दुनिया की उस मांग को पूरा करेगा, जिसमें 26/11 के हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने की बात कही गई है।’’

वहीं, विदेश मंत्रालय द्वारा 26/11 हमले के बारे में जारी लघु वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ‘नयी नीति एवं नये रास्तों’ से आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है । उन्होंने हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

दूसरी ओर विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘ राजनयिक नोट में भारत ने मुम्बई आतंकी हमला मामले की सुनवाई तेजी से करने पर जोर दिया और पाकिस्तान की सरकार से अपने नियंत्रण वाले भूभाग का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिये नहीं करने की अनुमति देने की प्रतिबद्धता का पालन करने को कहा । ’’

बयान में कहा गया है, ‘‘ यह बेहद दुख की बात है कि 26/11 हमले के 13 साल बाद भी, 166 पीड़ितों के परिवार मामले की सुनवाई पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।’’

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान इस हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने को लेकर अधिक गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

विदेश मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि इस आतंकी हमले की योजना पाकिस्तान में बनी थी और वहीं से इसे कार्यान्वित किया गया था।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ हम एक बार फिर पाकिस्तान से दोहरा मापदंड छोड़ने और इस जघन्य हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान करते हैं।’’

बयान के अनुसार, यह केवल निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति पाकिस्तान की जवाबदेही का ही विषय नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी का भी विषय है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत 26/11 के मुंबई हमले में जान गंवाने वालों और शहीदों के परिवारों को न्याय दिलाने की हरसंभव कोशिश जारी रखेगा ।

इसमें कहा गया है कि 26/11 मुम्बई आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर सरकार और भारत के लोग इस हमले के पीड़ितों और लोगों की सुरक्षा करते हुए जान गंवाने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों का स्मरण करते हैं ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26/11 मुंबई हमलों में मारे गए लोगों और शहीदों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश हमेशा उन सुरक्षा कर्मियों का आभारी रहेगा, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि आज 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर, अपने शौर्य और साहस से आतंक को विफल करने वाले वीर सुरक्षा कर्मियों के बलिदान को कृतज्ञ नमन करता हूँ तथा राष्ट्र उनके त्याग और वीरता को सदैव स्मरण रखेगा।

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 18 सुरक्षा कर्मियों समेत 166 लोगों की मौत हो गयी थी।

भारत इस जघन्य हमले में शामिल षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिये पाकिस्तान पर दबाव डालता रहा है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई खास प्रगति नहीं हुई है।

इस हमले में भारत एवं 14 अन्य देशों के नागरिकों को जान गंवाना पड़ा था ।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ इन देशों में भारतीय मिशन ने भारत एवं विदेशों के पीड़ितों के स्मरण में कार्यक्रम आयोजित किया है और दुनिया को आतंकवाद के वैश्विक खतरों के प्रति आगाह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India asks Pakistan to expedite the 26/11 Mumbai terror attack case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे