भारत और जापान ने नि:रस्त्रीकरण, अप्रसार के मुद्दे पर विचार विमर्श किया

By भाषा | Updated: February 17, 2021 19:15 IST2021-02-17T19:15:22+5:302021-02-17T19:15:22+5:30

India and Japan discuss the issue of disarmament, non-proliferation | भारत और जापान ने नि:रस्त्रीकरण, अप्रसार के मुद्दे पर विचार विमर्श किया

भारत और जापान ने नि:रस्त्रीकरण, अप्रसार के मुद्दे पर विचार विमर्श किया

नयी दिल्ली, 17 फरवरी भारत और जापान ने निस्त्रीकरण एवं अप्रसार के मुद्दों पर बातचीत के जरिये आपसी समझ बेहतर बनने के महत्व को रेखांकित करते हुए बुधवार को कहा कि इसका दोनों देशों के बीच विशेष सामरिक एवं वैश्विक गठजोड़ में योगदान है ।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत और जापान के बीच बुधवार 17 फरवरी को डिजिटल माध्यम से नि:रस्त्रीकरण, अप्रसार एवं निर्यात नियंत्रण के मुद्दे पर नौवें दौर की बैठक में विचार विमर्श हुआ ।

इसमें कहा गया है, ‘‘ दोनों पक्षों ने परमाणु, रासायनिक, जैविक नि:रस्त्रीकरण एवं अप्रसार, पारंपरिक हथियारों, बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा तथा निर्यात नियंत्रण के क्षेत्र में आपसी हितों से जुड़े व्यापक समसामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।’’

बयान के अनुसार ‘‘ दोनों पक्षों ने निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार के मुद्दों पर बातचीत के जरिये आपसी समझ बेहतर बनने के महत्व को रेखांकित किया जिसका भारत-जापान विशेष सामरिक एवं वैश्विक गठजोड़ में योगदान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India and Japan discuss the issue of disarmament, non-proliferation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे