भारत और बहरीन ने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया

By भाषा | Updated: March 31, 2021 21:08 IST2021-03-31T21:08:36+5:302021-03-31T21:08:36+5:30

India and Bahrain take stock of bilateral relations | भारत और बहरीन ने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया

भारत और बहरीन ने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया

नयी दिल्ली, 31 मार्च बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी की भारत यात्रा से पहले दोनों देशों ने बुधवार को तेल एवं गैस, व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि आगामी भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग वार्ता की तैयारी के तहत दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों ने डिजिटल बैठक में यह समीक्षा की।

उसने कहा कि यह तीसरी भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग वार्ता सात अप्रैल को दिल्ली में होगी और उसकी सह अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके बहरीनी समकक्ष अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी करेंगे।

वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने विविध क्षेत्रों में अपने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को प्रमुखता से सामने रखा। मंत्रालय ने कहा कि यह द्विपक्षीय संबंध कोविड-19 की स्थिति से निपटने पर शानदार सहयोग में परिलक्षित हुआ।

उसने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने तेल एवं गैस, व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष, आईटी, मानव संसाधन, शिक्षा एवं संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग की समीक्षा भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India and Bahrain take stock of bilateral relations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे