भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर बनी सहमति

By भाषा | Updated: August 3, 2019 14:38 IST2019-08-03T14:38:32+5:302019-08-03T14:38:32+5:30

एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया, हुई बैठक में हाल के वर्षों में रक्षा व्यापार, प्रौद्योगिकी, खरीद, उद्योग, शोध एवं विकास और सेना से सेना के बीच संपर्क समेत रक्षा सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लिया गया।

India america agree on collaboration in defence sector | भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर बनी सहमति

भारतीय पक्ष का नेतृत्त्व रक्षा सचिव संजय मित्रा ने की।

Highlightsभारतीय दूतावास ने कहा, “अधिकारियों ने दोनों देशों के रक्षा उद्योग एवं उद्यमों के बीच सहयोग के महत्त्व को रेखांकित किया।इस संबंध में सहायक होने वाली नीति पर आगे बढ़ने के संबंध में सहमति जताई।

भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने दोनों देशों के रक्षा उद्योग एवं उद्यमों (स्टार्ट अप) के बीच सहयोग स्थापित करने में सहायक नीति पर आगे बढ़ने के लिए शुक्रवार को सहमति जताई। भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह (डीपीजी) की शुक्रवार को यहां हुई 15वीं बैठक के दौरान इस संबंध में सहमति बनी।

भारतीय पक्ष का नेतृत्त्व रक्षा सचिव संजय मित्रा ने की। वहीं अमेरिका का प्रतिनिधित्व रक्षा नीति उप मंत्री जॉन रूड ने किया। डीपीजी भारत और अमेरिका के बीच रक्षा मुद्दों पर होने वाली शीर्ष अधिकारी स्तरीय बैठक प्रक्रिया है जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समग्र समीक्षा करती है और आगे का रास्ता तय करती है।

शुक्रवार को जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया, हुई बैठक में हाल के वर्षों में रक्षा व्यापार, प्रौद्योगिकी, खरीद, उद्योग, शोध एवं विकास और सेना से सेना के बीच संपर्क समेत रक्षा सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लिया गया।

यहां स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, “अधिकारियों ने दोनों देशों के रक्षा उद्योग एवं उद्यमों के बीच सहयोग के महत्त्व को रेखांकित किया और इस संबंध में सहायक होने वाली नीति पर आगे बढ़ने के संबंध में सहमति जताई।’’

Web Title: India america agree on collaboration in defence sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे