कहीं फिर से पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक तो करने नहीं जा रही भारतीय सेना, पढ़ें पूरा मामला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 12, 2018 20:19 IST2018-02-12T20:19:00+5:302018-02-12T20:19:39+5:30

एक बार फिर से भारतीय सेना पाक को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए उस पर वार करने का फैसला ले सकती है। उरी हमले के बाद भारत ने पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

india against pakistan surgical strikes-to avenge sunjuwan attack | कहीं फिर से पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक तो करने नहीं जा रही भारतीय सेना, पढ़ें पूरा मामला

कहीं फिर से पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक तो करने नहीं जा रही भारतीय सेना, पढ़ें पूरा मामला

जम्मू के पास सुंजवान आर्मी कैंप में हुए हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है। इस हमले में देश 5 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से ही पाक को एक डर सताने लगा है। पाक को भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की मात याद आ रही है और उसको लग रहा है कि भारत फिर से कहीं उन पर एक और सर्जिकल स्ट्रइक ना कर दे। 

ऐसे में कहा जा रहा है एक बार फिर से भारतीय सेना पाक को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए उस पर वार करने का फैसला ले सकती है। उरी हमले के बाद भारत ने पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, अब  डेढ साल बाद सुंजवान में हुए हमले से एक बार फिस से वही हालात बनते नजर आ रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका को भांपते हुए पाक ने इस बार पहले से ही तैयारी कर ली है और इसको लेकर अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी भी दे डाली है।

सर्जिकल के डर से डरा पाकिस्तान

भारत ने सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकी हमले मे पाक का हाथ है, जिसको एक बार फिस से उसने खारिज कर दिया है। हमले के बाद पाक के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया है कि हर बार की तरह भारत बिना किसी सबूत के आरोप ना लगाए ये पूरी तरह से गलत और निराधार है। पाक ने भारत पर डर के कारण निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में चल रहे 'सशस्त्र विद्रोह' पर काबू पाने की कोशिशों में की जा ही क्रूरता से ध्यान हटाने के लिए भारत इस तरह का आरोप उन पर लगा रहे रहे हैं। पाक वे एलओसी पर किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई को लेकर भारत को खुली चेतावनी दी है। 

पुलिस का दावा हमले पर दावा

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एसपी वैद्य ने बताया है कि आंतकियों के बातचीत रिकॉर्ड हमें मिले हैं जो जैश की तरफ हमले का इशारा कर रहे हैं। आतंकी संगठन जैश के ढेरों ग्रुप कश्मीर में सक्रिय हैं और भारतीय सेना  को चुनौती देते रहते हैं।


2016 में की थी सर्जिकल स्ट्राइक

2016 में इससे पहले साल बारत ने अपने जवानों की शहादत का बदला पाक से सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए लिया था। उश समय कश्मीर में इंडियन आर्मी बेस में हुए हमले में 18 जवान शहीद हुए थे जिसके जवाब में भारतीय सैन्य टुकड़ियां नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान पहुंचीं और आतंकियों पर धावा बोला था और  सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। हांलाकि पाक सबूतों के बाद भी इसको नकारता रहा है।
 

Web Title: india against pakistan surgical strikes-to avenge sunjuwan attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे