भारत ने नयी उपलब्धि हासिल कर टीकाकरण में नया मुकाम पाया : मोदी
By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:26 IST2021-08-06T22:26:57+5:302021-08-06T22:26:57+5:30

भारत ने नयी उपलब्धि हासिल कर टीकाकरण में नया मुकाम पाया : मोदी
नयी दिल्ली, छह अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कोराना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई ने शुक्रवार को उस समय नयी ऊंचाई हासिल कर ली जब देश ने टीकाकरण के मामले में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
प्रधानमंत्री का यह बयान उस वक्त आया जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना रोधी टीकों की खुराक देने के मामले में भारत ने 50 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है। शुकवार को भारत में 43.29 लाख टीकों की खुराक दी गई।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-1 के खिलाफ भारत की लड़ाई में भारत ने आज एक नया मुकाम हासिल किया और उसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस संख्या को आगे बढ़ाते हुए हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे नागरिकों को ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ कार्यक्रम के तहत’ इसका लाभ मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।