स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, लाल किले के इर्दगिर्द 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात

By भाषा | Updated: August 15, 2021 07:46 IST2021-08-15T07:21:48+5:302021-08-15T07:46:25+5:30

देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर लाल किला पर विशेष कार्यक्रम होता है। ऐसे मेंं दिल्ली में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Independence Day: Tight security in Delhi, 5,000 security personnel deployed around Red Fort | स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, लाल किले के इर्दगिर्द 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (फोटो- एएनआई)

Highlights75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर बहुस्तरीय सुरक्षा का घेरा।राजधानी दिल्ली से लगती विभिन्न राज्यों की सीमाओं को बंद कर दिया गया है।सुरक्षा व्यवस्था के तहत लाल किले के इर्दगिर्द 350 कैमरे भी लगाए गए हैं।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर बहुस्तरीय सुरक्षा का घेरा होगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।

शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पुलिस ने गश्त तेज कर दी है और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी से लगती विभिन्न राज्यों की सीमाओं को बंद कर दिया गया है और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बहु स्तरीय सुरक्षा घेरे में एनएसजी के स्नाइपर, विशिष्ट स्वात कमांडो, पतंग पकड़ने वाले कर्मी समेत श्वान दस्ते और शॉर्प शूटर शामिल हैं जिन्हें ऊंची इमारतों पर तैनात किया गया है। जम्मू हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हालिया आतंकी हमले के मद्देनजर ड्रोन रोधी प्रणाली भी लगाई गई है।

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के खिलाड़ी 15 अगस्त को लाल किले पर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत लाल किले के इर्दगिर्द 350 कैमरे लगाए गए हैं जिनकी फुटेज दो पुलिस नियंत्रण कक्षों से लगातार देखी जाएगी। यहां करीब पांच हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि वे आसमान में भी नजर रखें ताकि कोई पतंग स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इस क्षेत्र में न आ सके।

Web Title: Independence Day: Tight security in Delhi, 5,000 security personnel deployed around Red Fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे