यही समय है, सही समय है....लाल किला से पीएम नरेंद्र मोदी ने जब पढ़ी ये कविता
By विनीत कुमार | Updated: August 15, 2021 11:16 IST2021-08-15T11:10:22+5:302021-08-15T11:16:38+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को लाल किला से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक कविता भी पढ़ी और कहा कि उन्हें देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है।

पीएम मोदी ने लाल किला पर पढ़ी कविता- यही समय है, सही समय है (फोटो- एएनआई)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। पीएम मोदी ने इस दौरान अगले 25 सालों का देश के विकास का एक खाका पेश किया और 'सबका प्रयास' नारा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है। साथ ही अपने करीब 90 मिनट के भाषण के आखिर में एक कविता भी पढ़ी।
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं भविष्यदृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं। मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है। मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के पेशेवरों पर है। ये कैन डू जेनरेशन है। ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है।'
स्वतंत्रता दिवस 2021: भाषण के आखिर में पीएम मोदी ने पढ़ी कविता
पीएम मोदी ने अपने भाषण का समापन एक कविता- 'यही समय है, सही समय है' के साथ की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी इस कविता को ट्वीट किया गया।
यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है।
असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ़ देश की भक्ति है,
तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो
यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है।
कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको, कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,
तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ, सामर्थ्य को अपने पहचानो,
कर्तव्य को अपने सब जानो, भारत का ये अनमोल समय है,
यही समय है, सही समय है.
यही समय है, सही समय है,
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2021
भारत का अनमोल समय है।
असंख्य भुजाओं की शक्ति है,
हर तरफ़ देश की भक्ति है,
तुम उठो तिरंगा लहरा दो,
भारत के भाग्य को फहरा दो: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री ने इस दौरान साथ ही कि किसी अवरोधक में भारत के 21वीं सदी के सपनों और आकांक्षाओं को रोकने की ताकत नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारी ताकत हमारी ऊर्जा है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी जीवन शक्ति राष्ट्र प्रथम की भावना है।' मोदी ने कहा कि देश द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा करने के लिये हर व्यक्ति को साथ आना होगा और उन्हें अपनाना होगा।