नौकरी के बहाने ऑफिस में बुलाकर युवती से की अश्लील हरकत

By भाषा | Updated: September 16, 2021 15:30 IST2021-09-16T15:30:24+5:302021-09-16T15:30:24+5:30

Indecent act with a girl by calling her to the office on the pretext of a job | नौकरी के बहाने ऑफिस में बुलाकर युवती से की अश्लील हरकत

नौकरी के बहाने ऑफिस में बुलाकर युवती से की अश्लील हरकत

नोएडा, 16 सितंबर थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर एक युवती को दिल्ली से नोएडा बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि सेक्टर 34 में रहने वाले ठेकेदार राकेश चौहान तथा राजेश चौहान ने नौकरी देने के बहाने उसे नोएडा बुलाया और जब वह उनके दफ्तर में पहुंची तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकत की और गलत काम करने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि युवती किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रही। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर राकेश तथा राजेश को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indecent act with a girl by calling her to the office on the pretext of a job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे