रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि से किसानों को अधिकतम लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा: मोदी

By भाषा | Updated: September 8, 2021 18:39 IST2021-09-08T18:39:03+5:302021-09-08T18:39:03+5:30

Increase in MSP of Rabi crops will ensure maximum remunerative price to farmers: Modi | रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि से किसानों को अधिकतम लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा: मोदी

रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि से किसानों को अधिकतम लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा: मोदी

नयी दिल्ली, आठ सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चालू फसल वर्ष के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि किए जाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को किसानों के हित में बताया और कहा कि इससे जहां उन्हें अधिकतम लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा वहीं कई प्रकार की फसलों की बुवाई के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किसान भाइयों और बहनों के हित में सरकार ने आज एक और बड़ा निर्णय लेते हुए सभी रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इससे जहां अन्नदाताओं के लिए अधिकतम लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होंगे, वहीं कई प्रकार की फसलों की बुवाई के लिए भी उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।’’

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। इसके अलावा सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

एमएसपी वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। मौजूदा समय में सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है।

खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर से रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है। गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase in MSP of Rabi crops will ensure maximum remunerative price to farmers: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे