धान के एमएसपी में बढ़ोतरी पर्याप्त नहीं है: बादल

By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:57 IST2021-06-09T19:57:19+5:302021-06-09T19:57:19+5:30

Increase in MSP of paddy not enough: Badal | धान के एमएसपी में बढ़ोतरी पर्याप्त नहीं है: बादल

धान के एमएसपी में बढ़ोतरी पर्याप्त नहीं है: बादल

चंडीगढ़, नौ जून शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि धान के लिए केंद्र द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में की गई बढ़ोतरी न केवल अपर्याप्त है, बल्कि यह एक ‘‘प्रतिगामी कदम’’ है जो 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के बजाए कृषि को पीछे की ओर ले जाएगा।

बादल ने कहा कि 2021-22 खरीफ सीजन के लिए 72 रुपये प्रति क्विंटल की ‘‘मामूली वृद्धि’’ पर्याप्त नहीं है और यह कृषि के लिए आवश्यक डीजल और उर्वरकों जैसे उत्पादों की लागत बढ़ने की भरपाई नहीं कर सकती।

शिअद अध्यक्ष ने यहां एक बयान में कहा कि सरकार को एमएसपी तय करते समय खेती की वास्तविक लागत को ध्यान में रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेती की वास्तविक लागत पर डेढ़ गुना आय का फॉर्मूला लागू किया जाना चाहिए।

बादल ने कहा कि नई एमएसपी तीन नए कृषि कानूनों के कारण पहले से ही संकट का सामना कर रहे किसानों के साथ किया गया क्रूर मजाक है।

उसने कहा, ‘‘जिस लापरवाही से एमएसपी की गणना की गई है, वह किसानों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये को भी उजागर करता है। अकाली दल की मांग है कि सरकार किसानों की मदद के लिए उन्हें लाभकारी एमएसपी दे। एमएसपी को उत्पादन की वास्तविक लागत को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase in MSP of paddy not enough: Badal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे