दिवाली के दौरान कोविड-19 के मामलों में इजाफे से गुजरात के अस्पतालों पर दबाव बढ़ा

By भाषा | Updated: November 16, 2020 20:18 IST2020-11-16T20:18:58+5:302020-11-16T20:18:58+5:30

Increase in Kovid-19 cases during Diwali increases pressure on hospitals in Gujarat | दिवाली के दौरान कोविड-19 के मामलों में इजाफे से गुजरात के अस्पतालों पर दबाव बढ़ा

दिवाली के दौरान कोविड-19 के मामलों में इजाफे से गुजरात के अस्पतालों पर दबाव बढ़ा

अहमदाबाद, 16 नवंबर दिवाली के मौके पर कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी से गुजरात के अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है जहां रोगियों की संख्या बढ़ गयी है और राज्य सरकार ने हालात से निपटने के लिए और केंद्र खोलने की घोषणा की है।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि राज्य में निजी अस्पतालों में 90 प्रतिशत से अधिक बिस्तर भर गये हैं, वहीं सरकारी और निगम अस्पतालों में भी नये रोगियों की संख्या बढ़ रही है।

राज्य में, खासतौर पर अहमदाबाद और उत्तर गुजरात के अन्य जिलों में पिछले कुछ दिन में कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफे के बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य प्रभार संभालने वाले नितिन पटेल ने सोमवार को यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि नये केंद्र जरूरतों के अनुसार बनाये जाएंगे और दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद वायरस के प्रकोप को थामने के लिए कोविड-19 की जांच सुविधाएं बढ़ायी जाएगी।

पटेल ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले तीन-चार दिन से कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के मामलों की समीक्षा करने वाली कोर समिति ने भी नये मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई है।’’

बैठक में कोविड-19 के बढ़ते नये मामलों से निपटने की तैयारी की समीक्षा की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase in Kovid-19 cases during Diwali increases pressure on hospitals in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे