गुजरात के गुटखा वितरक पर आयकर के छापे में 100 करोड़ रुपये की बेनामी आय का खुलासा

By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:35 IST2021-11-23T21:35:01+5:302021-11-23T21:35:01+5:30

Income tax raids on Gutkha distributor in Gujarat reveal benami income of Rs 100 crore | गुजरात के गुटखा वितरक पर आयकर के छापे में 100 करोड़ रुपये की बेनामी आय का खुलासा

गुजरात के गुटखा वितरक पर आयकर के छापे में 100 करोड़ रुपये की बेनामी आय का खुलासा

नयी दिल्ली, 23 नवंबर आयकर विभाग ने हाल में गुजरात के एक गुटखा वितरक के खिलाफ छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद में एक समूह के करीब 15 परिसरों में 16 नवंबर को छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग ने अभियान के दौरान चार करोड़ रुपये मूल्य के 7.50 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए। समूह के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

आयकर विभाग ने अभियान के दौरान कई करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए। बयान में कहा गया, ‘‘अब तक की गई कार्रवाई में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी आय का पता चला है।’’

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘इसमें से, समूह ने 30 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आमदनी स्वीकार की है।’’ छापे के दौरान कर आयकर अधिकारियों ने ‘‘कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य’’ जुटाए हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘इन साक्ष्यों का प्रारंभिक विश्लेषण स्पष्ट रूप से विभिन्न कदाचारों जैसे कि बेनामी खरीद-बिकी और नकद में किए गए लेन-देन का तरीका अपनाकर कर योग्य आय की चोरी का संकेत देता है।’’ बयान में दावा किया गया, ‘‘जब्त की गई सामग्री के विश्लेषण से पता चलता है कि नकद बिक्री का कुछ हिस्सा बहीखातों में दर्ज नहीं किया गया है।’’ विभाग ने अचल संपत्तियों में अघोषित निवेश के सबूत भी जुटाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income tax raids on Gutkha distributor in Gujarat reveal benami income of Rs 100 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे