आयकर विभाग ने बेंगलुरु की चार सहकारी रिण संस्थाओं में भारी अनियमितता का पता लगाया

By भाषा | Updated: December 14, 2021 19:21 IST2021-12-14T19:21:35+5:302021-12-14T19:21:35+5:30

Income Tax Department unearths huge irregularities in four cooperative credit institutions of Bengaluru | आयकर विभाग ने बेंगलुरु की चार सहकारी रिण संस्थाओं में भारी अनियमितता का पता लगाया

आयकर विभाग ने बेंगलुरु की चार सहकारी रिण संस्थाओं में भारी अनियमितता का पता लगाया

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर आयकर विभाग ने बेंगलुरु की चार ‘क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी’ पर इस महीने की शुरूआत में छापा मारने के बाद कथित तौर पर भारी अनियमितता बरते जाने और जर्माकताओं के धन की हेराफेरी में प्रवर्तकों की संलिप्तता पाई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि छापे की कार्रवाई में सहकारी रिण संस्थाओं के संचालन में भारी अनियमितता होने और पैसे जमा करने वाले लोगों के धन का निजी उपयोग करने के लिए कोष की हेराफेरी करने में उनके प्रवर्तकों की संलिप्तता का खुलासा हुआ।

इसमें कहा गया है, ‘‘इन संस्थाओं के प्रवर्तकों ने केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) नियमों में दी गई छूट का फायदा उठाया और पैन (स्थायी खाता नंबर) प्राप्त किये बगैर कई खाते खोल दिये गये।’’

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘प्रवर्तकों ने अपने निजी फायदे के लिए इन संस्थाओं का दुरूपयोग किया। ’’

इसने कहा कि छापे के दौरान कर चोरी के लिए इस्तेमाल किये गये कुछ और अनुचित कार्यों एवं तरकीबों के बारे में भी पता चला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department unearths huge irregularities in four cooperative credit institutions of Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे