आयकर विभाग ने राजस्थान के तीन कारोबारी समूहों पर छापों के बाद 12 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

By भाषा | Updated: July 18, 2020 05:12 IST2020-07-18T05:12:25+5:302020-07-18T05:12:25+5:30

आयकर विभाग ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर और कोटा में 43 ठिकानों पर तलाशी लगभग पूरी करने के बाद करीब 1.5 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए हैं।

Income tax department seized cash worth Rs 12 crore after raids on three business groups in Rajasthan | आयकर विभाग ने राजस्थान के तीन कारोबारी समूहों पर छापों के बाद 12 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सामने पैदा हुए सियासी संकट के बीच 13 जुलाई से ये तलाशी शुरू की गयी थी। 

Highlightsआयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में इस सप्ताह की शुरुआत में राजस्थान के तीन कारोबारी समूहों के ठिकानों तलाशी की जिसके बाद करीब 12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।

नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में इस सप्ताह की शुरुआत में राजस्थान के तीन कारोबारी समूहों के ठिकानों पर तलाशी के बाद करीब 12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आयकर विभाग ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर और कोटा में 43 ठिकानों पर तलाशी लगभग पूरी करने के बाद करीब 1.5 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपये के गहनों के अतिरिक्त अनेक परिसरों से करीब 12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कुल नकदी में से कम से कम पांच करोड़ रुपये मुंबई के एक लॉकर से जब्त किए गए हैं, वहीं चार शहरों में ऐसे करीब एक दर्जन बैंक खातों पर रोक लागू है। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सामने पैदा हुए सियासी संकट के बीच 13 जुलाई से ये तलाशी शुरू की गयी थी। 

Web Title: Income tax department seized cash worth Rs 12 crore after raids on three business groups in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे