इनकम टैक्स विभाग ने कर चोरों पर कसा शिकंजा, तमिलनाडु और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी

By भाषा | Published: October 13, 2019 05:58 AM2019-10-13T05:58:48+5:302019-10-13T05:58:48+5:30

आयकर विभाग ने गोवा में होटल खरीदने - बेचने के कारोबार में शामिल दो समूहों के 6 ठिकानों पर 10 अक्टूबर तलाशी अभियान चलाया।

Income Tax Department search operation in Tamil Nadu, Goa | इनकम टैक्स विभाग ने कर चोरों पर कसा शिकंजा, तमिलनाडु और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी

File Photo

Highlightsआयकर विभाग ने कर चोरी करने वालों पर शिकंजा कसते हुये तमिलनाडु और गोवा में तलाशी अभियान चलाया जिसमें करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति और नकदी जब्त की गई।शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आयकर विभाग ने तमिलनाडु के नामक्कल के एक व्यापार समूह के मामले में 11 अक्टूबर , 2019 को तलाशी की कार्रवाई की।

आयकर विभाग ने कर चोरी करने वालों पर शिकंजा कसते हुये तमिलनाडु और गोवा में तलाशी अभियान चलाया जिसमें करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति और नकदी जब्त की गई। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आयकर विभाग ने तमिलनाडु के नामक्कल के एक व्यापार समूह के मामले में 11 अक्टूबर , 2019 को तलाशी की कार्रवाई की।

यह समूह मुख्य तौर पर शैक्षणिक संस्थानों और एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थान चलाता है। बयान में कहा कि इस तलाशी अभियान में समूह के प्रवर्तकों के घर सहित 17 परिसरों की तलाशी ली गई।

ये परिसर तमिलनाडु के नामक्कल , पेरुंदुरई , करूर और चेन्नई में स्थित हैं। इसके अलावा , आयकर विभाग ने गोवा में होटल खरीदने - बेचने के कारोबार में शामिल दो समूहों के 6 ठिकानों पर 10 अक्टूबर तलाशी अभियान चलाया। बयान में कहा गया है कि अभियान में 4.39 करोड़ की अघोषित संपत्ति जब्त हुई , जिसमें 2.55 करोड़ की अघोषित नकदी और 1.84 करोड़ रुपये के आभूषण / कीमती सामान शामिल हैं।

समूह ने कुल मिलाकर 124.41 करोड़ रुपये की राशि का खुलासा किया है। इसमें अघोषित आय भी शामिल है। समूह ने इसके साथ ही तुरंत कर का भुगतान करने की प्रतिबद्धता जताई है।

तमिलनाडु मामले के संदर्भ में , स्कूल परिसर में सभागार के अंदर एक तिजोरी में काफी मात्रा में नकदी पाई गई। करीब 30 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी मिली जिसे जब्त किया गया है।

निजी निवेश के तौर पर अचल संपत्तियां हासिल करने के लिए बिना हिसाब किताब वाली रसीदों का उपयोग किया गया और इन संपत्तियों को बाद में अन्य शहरों में विस्तार के लिए ट्रस्ट को दीर्घकालिक पट्टे पर दिया गया। 

Web Title: Income Tax Department search operation in Tamil Nadu, Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे