आयकर विभाग ने नवंबर तक 1.46 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड किया

By भाषा | Updated: December 4, 2019 04:11 IST2019-12-04T04:11:55+5:302019-12-04T04:11:55+5:30

29 नवंबर तक सत्यापित लंबित रिफंड की संख्या 20.76 लाख थी। फिलहाल इनके प्रसंस्करण का काम चल रहा है। 

Income tax department refunds tax of Rs 1.46 lakh crore till November | आयकर विभाग ने नवंबर तक 1.46 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड किया

आयकर विभाग ने नवंबर तक 1.46 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड किया

Highlightsआयकर विभाग ने 2019-20 के पहले आठ माह में नवंबर तक कुल 1.46 लाख करोड़ रुपये के कर रिफंड किये हैं। यह रिफंड 2.10 करोड़ रिफंड मामलों के आकलन के बाद किया गया।

आयकर विभाग ने 2019-20 के पहले आठ माह में नवंबर तक कुल 1.46 लाख करोड़ रुपये के कर रिफंड किये हैं। यह रिफंड 2.10 करोड़ रिफंड मामलों के आकलन के बाद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले कर रिफंड का आंकड़ा 20 प्रतिशत बढ़ा है।

अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) में मामलों की जांच परख प्रक्रिया तेज होने के बाद रिफंड प्रक्रिया की गति बढ़ी है। अधिकारियों ने कहा कि सीपीसी ने अप्रैल, 2019 से 28 नवंबर तक चालू वित्त वर्ष के आठ माह में 4.70 करोड़ कर रिटर्न का प्रसंस्करण किया। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 3.91 करोड़ था। इस दौरान सीपीसी ने आकलन वर्ष 2019-20 के लिए 28 नवंबर तक कुल 2.10 करोड़ कर रिफंड के मामलों का निपटान किया।

एक साल पहले इसी अवधि में उसने 1.75 करोड़ कर रिफंड के मामलों का निपटान किया था। यह 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। चालू वित्त वर्ष में 28 नवंबर तक कर रिफंड के तहत कुल 1.46 लाख करोड़ रुपये की राशि लौटाई गई है, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.19 लाख करोड़ रुपये थी। इस तरह कर रिफंड की राशि में 22.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वित्त वर्ष 2019-20 में 2.10 करोड़ कर रिफंड के निपटाए गए मामलों में से 68 प्रतिशत में रिफंड आयकर रिटर्न के ई-सत्यापन के 30 दिन के अंदर जारी किए गए। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 57 प्रतिशत का था। अधिकारियों ने बताया कि सीपीसी द्वारा जारी सभी रिफंड सीधे करदाता के बैंक खातों में डाले गए हैं। 29 नवंबर तक सत्यापित लंबित रिफंड की संख्या 20.76 लाख थी। फिलहाल इनके प्रसंस्करण का काम चल रहा है। 

Web Title: Income tax department refunds tax of Rs 1.46 lakh crore till November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Income Taxआयकर