दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर आयकर विभाग ने करोड़ों रूपये की कर चोरी का पता लगाया

By भाषा | Updated: October 17, 2021 14:21 IST2021-10-17T14:21:36+5:302021-10-17T14:21:36+5:30

Income Tax Department detected tax evasion worth crores by raiding two business establishments | दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर आयकर विभाग ने करोड़ों रूपये की कर चोरी का पता लगाया

दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर आयकर विभाग ने करोड़ों रूपये की कर चोरी का पता लगाया

नयी दिल्ली,17 अक्टूबर आयकर विभाग ने डिजिटल मार्केटिंग का काम करने वाले एक समूह और ठोस कचरा प्रबंधन से जुड़े एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर करोड़ों रूपये की कर चोरी का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई।

विभाग ने 12 अक्टूबर को छापेमारी की कार्रवाई कई राज्यों में की।

वक्तव्य में बताया गया कि पहला समूह डिजिटल मार्केटिंग और प्रचार प्रबंधन से जुड़ा है और बेंगलुरु, सूरत, चंडीगढ़ और मोहाली में स्थित परिसरों समेत कुल सात परिसरों पर छापे मारे गए। इसमें कहा गया, ‘‘अपराध में लिप्तता साबित करने वाले साक्ष्य मिले हैं जो बताते हैं कि समूह ने एक एंट्री ऑपरेटर की मदद से फर्जी व्यावसायिक एंट्री करवाईं। एंट्री ऑपरेटर ने हवाला ऑपरेटरों के जरिए समूह को नगदी और बिना लेखाजोखा वाली आय स्थानांतरित करने की बात स्वीकार की है।’’

जिस अन्य समूह पर छापेमारी की गई वह ठोस कचरा प्रबंधन के काम से जुड़ा है। सीबीडीटी के वक्तव्य में कहा गया, ‘‘सबूत मिले हैं जो बताते हैं कि यह समूह खर्चे और उप ठेके के फर्जी बिल के काम में लिप्त था। आरंभिक अनुमान के मुताबिक इस तरह करीब 70 करोड़ रूपये के फर्जी खर्चे दिखाए गए।’’

सीबीडीटी ने कहा कि बिना हिसाब-किताब के करीब सात करोड़ रूपये का संपत्ति में निवेश का पता चला, बिना लेखाजोखा वाले 1.95 करोड़ नकद और 65 लाख रूपये के गहने जब्त किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department detected tax evasion worth crores by raiding two business establishments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे