केरल के वेली टूरिस्ट विलेज में सौर ऊर्जा से चलने वाली भारत की पहली लघु ट्रेन का उद्घाटन

By भाषा | Updated: November 2, 2020 21:38 IST2020-11-02T21:38:05+5:302020-11-02T21:38:05+5:30

Inauguration of India's first miniature solar powered train at Veli Tourist Village in Kerala | केरल के वेली टूरिस्ट विलेज में सौर ऊर्जा से चलने वाली भारत की पहली लघु ट्रेन का उद्घाटन

केरल के वेली टूरिस्ट विलेज में सौर ऊर्जा से चलने वाली भारत की पहली लघु ट्रेन का उद्घाटन

तिरुवनंतपुरम, दो नवम्बर केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने वेली टूरिस्ट विलेज में सौर ऊर्जा से चलने वाली देश की अपनी तरह की पहली लघु ट्रेन का सोमवार को उद्घाटन किया।

यह रेलगाड़ी विशेष रूप से बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगी। यह 60 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का हिस्सा है।

विजयन ने एक ‘‘अर्बन पार्क’’ और राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित पर्यावरण अनुकूल पर्यटक गांव में एक स्विमिंग पूल भी समर्पित किया, जहां वेली झील अरब सागर से मिलती है।

इस लघु ट्रेन में पूरी तरह से सुसज्जित रेल प्रणाली की सभी विशेषताएं हैं, जिसमें एक सुरंग, स्टेशन और एक टिकट कार्यालय शामिल है। ट्रेन में तीन बोगियां हैं जिसमें एक बार में लगभग 45 लोग बैठ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि यह ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल है और सौर ऊर्जा से चलेगी। उन्होंने कहा कि यह लघु रेलवे आगंतुकों को प्रकृति की सुंदरता का आनंद दिलायेगी। दस करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली यह परियोजना देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है।

विजयन ने कहा कि स्टेशन हाउस को भी पारंपरिक शैली में डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि ये विश्व स्तरीय सुविधाएं वेली को एक नया रूप प्रदान करेंगी।

Web Title: Inauguration of India's first miniature solar powered train at Veli Tourist Village in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे