पश्चिम बंगाल में कोरोना से 35 और मौतों के साथ मृतकों की संख्या हुई 1182, संक्रमितों की संख्या हुई 47030

By भाषा | Updated: July 22, 2020 05:47 IST2020-07-22T05:47:08+5:302020-07-22T05:47:08+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई एक्सपर्ट का मानना है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण समुदायिक स्तर पर फैल रहा है।

In West Bengal, the death toll was 1182 with 35 more deaths from Corona, the number of infected was 47030. | पश्चिम बंगाल में कोरोना से 35 और मौतों के साथ मृतकों की संख्या हुई 1182, संक्रमितों की संख्या हुई 47030

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsमंगलवार को उत्तर 24 परगना में 13 और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है।पश्चिम बंगाल में सोमवार को 1,617 रोगियों को बीमारी से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 35 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,182 हो गई, जबकि कोरोना वायरस के 2,261 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 47,030 तक पहुंच गई। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन में कहा गया कि महानगर में 16 मौतें हुई हैं, जबकि पड़ोसी उत्तर 24 परगना में 13 और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार से 1,617 रोगियों को बीमारी से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस अवधि के दौरान कम से कम 13,064 नमूनों की जांच की गई।  

Web Title: In West Bengal, the death toll was 1182 with 35 more deaths from Corona, the number of infected was 47030.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे