कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अगले सप्ताह और दो दिन और बंद रहेगा बम्बई उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:20 IST2021-04-06T22:20:50+5:302021-04-06T22:20:50+5:30

In view of the increase in Kovid-19 cases, Bombay High Court will remain closed for the next week and two days. | कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अगले सप्ताह और दो दिन और बंद रहेगा बम्बई उच्च न्यायालय

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अगले सप्ताह और दो दिन और बंद रहेगा बम्बई उच्च न्यायालय

मुंबई, छह अप्रैल मुंबई और शेष महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए बम्बई उच्च न्यायालय ने अगले सप्ताह निर्धारित छुट्टियों के अलावा दो और दिन बंद रहने का मंगलवार को फैसला किया।

इसका प्रभावी रूप से मतलब यह है कि उच्च न्यायालय 12 अप्रैल से शुरू होने वाले पूरे सप्ताह के लिए बंद रहेगा।

चूंकि 12 अप्रैल, 13 और 14 अप्रैल को पहले से ही गुड़ी पड़वा और बी आर अंबेडकर जयंती के लिए छुट्टियां घोषित की गई थीं, इसलिए उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मुंबई में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छुट्टियों को 15 अप्रैल और 16 तक बढ़ाने का फैसला किया।

अगले सप्ताह में अतिरिक्त छुट्टी को देखते हुए उच्च न्यायालय ने 19 जून, 3 जुलाई और 17 (शनिवार) को काम करने का निर्णय लिया है।

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की खंडपीठ ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के कारण अदालत में वकीलों और वादियों की भौतिक उपस्थिति को कम करने के लिए 7 अप्रैल से वह मामलों की सुनवायी हाइब्रिड प्रारूप (दोनों भौतिक और वीडियो कॉन्फ्रेंस) के जरिये करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In view of the increase in Kovid-19 cases, Bombay High Court will remain closed for the next week and two days.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे