नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण अब देश के बड़े-बड़े शहरों से गांवों तक पहुंच गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के 90,802 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1016 लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश में कोरोना संक्रमण से करीब 71642 लोगों की मौत हुई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से हुई 70% मौतें 5 राज्यों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुईं हैं।
69 हजार से अधिक मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए-
देश में कोरोना संक्रमण को करीब 69,564 लोगों ने पिछले 24 घंटे में हरा दिया है। इस तरह कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 32.5 लाख के करीब देश भर में हो गया है। इसके साथ ही भारत में कोरोना बीमारी से ठीक होने वाले लोगों का रिकवरी रेट 77.31 प्रतिशत हो गया है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 42 लाख के पार-
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले की संख्या बढ़कर 42,04,614 हो गई है। इसमें से 8,82,542 कोरोना संक्रमण के मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 32,50,429 है।
दिल्ली में दोबारा हाहाकार मचाने लगा कोरोना, एक दिन में सर्वाधिक 3,256 केस-
दिल्ली में रविवार को पिछले 72 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,256 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,91,499 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,567 पहुंच गई।
जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामले
गत 26 जून के बाद से पहली बार दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या एक दिन में 3,000 के पार चली गयी है। सितंबर में लगातार पांचवें दिन एक दिन में कोविड-19 के मामले 2,000 से अधिक सामने आये हैं। राजधानी में 26 जून को कोरोना वायरस के 3,460 मामले दर्ज किये गये थे। उन्होंने बताया कि इस समय 20,909 मरीजों का इलाज चल रहा है।