'वर्तमान परिस्थिति में देश को एकता और भाईचारे की सबसे ज्यादा जरूरत है', कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सिंह बोले

By नईम क़ुरैशी | Published: June 12, 2022 05:27 PM2022-06-12T17:27:44+5:302022-06-12T17:29:57+5:30

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सत्ता के लालच में भाजपाई अनर्गल टिप्पणीयां करते रहते हैं। उनकी बातों नकारात्मक प्रभाव देश की छवि पर हो रहा है।

'In the present situation, the country needs unity and brotherhood the most', said Congress leader Digvijay Singh Singh | 'वर्तमान परिस्थिति में देश को एकता और भाईचारे की सबसे ज्यादा जरूरत है', कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सिंह बोले

'वर्तमान परिस्थिति में देश को एकता और भाईचारे की सबसे ज्यादा जरूरत है', कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सिंह बोले

Highlightsदिग्विजय सिंह ने कहा- भाजपा नेताओं ने अपने बयानों से माहौल खराब कियाकांग्रेस नेता ने बोले भाजपा सरकार और नेताओं की नीति से विश्वभर में गलत संदेश गया

शाजापुर: "वर्तमान परिस्थिति में देश को एकता और भाईचारे की सबसे ज्यादा जरूरत है। भाजपा नेताओं ने अपने बयानों से माहौल खराब करने की कोशिश की और सदभावना को गहरी चोट पहुंचाई है। भारत सदैव गांधी जी के सत्य अहिंसा के सिद्धांत पर चलने वाला देश रहा है, मगर भाजपा सरकार और नेताओं की नीति से विश्वभर में गलत संदेश जा रहा है।"

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एंव राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक निजी आयोजन में शामिल होने आए हाजी नईम क़ुरैशी के ईदगाह रोड़ स्थित निवास पर बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में भाजपाई अनर्गल टिप्पणीयां करते रहते हैं। उनकी बातों नकारात्मक प्रभाव देश की छवि पर हो रहा है। किसी भी धर्म के बारे में बोलने से बचना चाहिए, शांति और भाईचारा कायम रखने की ज़िम्मेदारी सबकी है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के बजाये भाजपा नेता अपनी सरकार को मंहगाई, बेरोज़गारी के साथ रसातल में जा रही अर्थव्यवस्था को ठीक करने की सलाह दें।

यहां मुस्लिम समाज की ओर से काजी एहसान उल्ला, हाजी आलिम अफजल, हाजी नईम कुरैशी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का शाल, साफा से अभिनन्दन कर महात्मा गांधी की प्रतिमा भेंट की। पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा, ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह "बंटी बना", विधायक कुणाल चौधरी, विधायक श्री विपिन वानखेड़े, श्री रामसिंह सोंती का स्वागत भी किया गया। 

इस अवसर पर काजी रेहमत उल्ला, आशुतोष शर्मा, राजेश पारछे, सत्या वात्रे, हाजी इब्राहिम पठान, हाजी ग़फ्फर मंसूरी, नानी गफ्फर, डॉ. साजिद खान, मूसा आजम खान, जुनैद मंसूरी, गुड्डू मेडिकल, शकील वारसी, शोएब मेव, डॉ. मौजूद मोहम्मद कुरैशी, पत्रकार शाकिर खान, खलील खान, अकील वारसी, यूनुस मंसूरी, शाविर शालू वारसी, रेहान खान, जुग्गु कुरैशी, फिरोज मंसूरी, वसीम खान सहित बड़ी लोग मौजूद थे।

Web Title: 'In the present situation, the country needs unity and brotherhood the most', said Congress leader Digvijay Singh Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे