निकाय चुनाव में मतदाताओं ने प्रदेश सरकार के जनहित के कार्यों पर मोहर लगायी है: डोटासरा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 10:59 IST2021-10-29T10:59:32+5:302021-10-29T10:59:32+5:30

In the civic elections, voters have stamped the works of public interest of the state government: Dotasara | निकाय चुनाव में मतदाताओं ने प्रदेश सरकार के जनहित के कार्यों पर मोहर लगायी है: डोटासरा

निकाय चुनाव में मतदाताओं ने प्रदेश सरकार के जनहित के कार्यों पर मोहर लगायी है: डोटासरा

जयपुर 29 अक्टूबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि निकाय चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों एवं कांग्रेस संगठन द्वारा विकट समय में किए गए राहत कार्यों पर मोहर लगायी है।

डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेताओं की अकर्मण्यता, तथा मोदी सरकार द्वारा जनता से की गई वादा खिलाफी पर जनता ने भाजपा को आईना दिखाया है।

उन्होंने कहा कि यह सहानुभूति का विषय है कि 22 पंचायत समितियों में से भारतीय जनता पार्टी को केवल दो पंचायत समितियों में बहुमत मिला। उन्होंने कहा कि 492 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के 208 पंचायत समिति सदस्य चुनकर आये है तथा भाजपा के केवल 158 प्रत्याशी ही चुनाव जीत सके है।

उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के 16 लाख 55 हजार मतदाताओं में से 5 लाख 55 हजार से अधिक मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताया है तथा भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले कांग्रेस पार्टी ने 53 हजार अधिक मत प्राप्त किए है।

उन्होंने कहा कि जिला परिषद के 72 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 42 प्रत्याशी विजयी हुए है जबकि भारतीय जनता पार्टी के मात्र 26 प्रत्याशी ही चुने गए। 22 में से 15 पंचायत समितियों में कांग्रेस पार्टी के प्रधान चुने जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the civic elections, voters have stamped the works of public interest of the state government: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे