सूरत में शत प्रति पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगी

By भाषा | Updated: October 6, 2021 14:32 IST2021-10-06T14:32:50+5:302021-10-06T14:32:50+5:30

In Surat, 100 eligible people got their first dose of anti-Covid-19 vaccine. | सूरत में शत प्रति पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगी

सूरत में शत प्रति पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगी

सूरत, छह अक्टूबर गुजरात के सूरत में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सूरत नगर निगम ने 34.33 लाख पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगाने का लक्ष्य मंगलवार को हासिल किया।

निगम के उपायुक्त (स्वास्थ्य) आशीष नाइक ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ सूरत ने शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी है। हमारी जानकारी के अनुसार सूरत 50 लाख से अधिक की आबादी वाले उन बड़े शहरों में से एक बन गया है, जिन्होंने इस लक्ष्य को हासिल किया है।’’

निगम के आंकड़े के अनुसार अबतक 48.4 फीसद यानी 16.61 लाख पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं।

नाइक ने कहा, ‘‘ हमने चिकित्सा बिरादरी के लोगों के साथ समन्वय किया, जिन्होंने सकारात्मक रूप से साथ दिया। अन्य पहल आवासीय सोसायटियों में जाकर वहां टीकाकरण शिविर लगाना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Surat, 100 eligible people got their first dose of anti-Covid-19 vaccine.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे