दिल्ली: कोरोना मरीज का साइन किया चेक पहुंचा बैंक, कर्मचारियों में दहशत, पुलिस कर रही है अब मामले की जांच
By प्रिया कुमारी | Updated: May 4, 2020 15:23 IST2020-05-04T15:21:21+5:302020-05-04T15:23:22+5:30
दिल्ली में एक शख्स बैंक में कोरोना संक्रमित मरीज के साइन किए गए चेक को डिपॉजिट करने गया। इसके बाद बैंक के कर्मचारियों में एक डर का माहोल बन गया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

कोरोना संक्रमित मरीज से साइन किया चेक बैंक में डिपॉजिट! (Photo-social media)
देश भर में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच दिल्ली के एक बैंक का ऐसा मामला सामने आया है, जिससे सब सकते में हैं। दिल्ली के मॉडल टाउन एसबीआई ब्रांच में पिछले हफ्ते शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब 51 साल का एक शख्स एक चेक जमा कराने बैंक में आया। पुलिस के अनुसार इस चेक को एक कोरोना पॉजिटिव शख्स की ओर से जारी किया गया था।
वही, चेक जमा करने आया शख्स मरीज के भाई का दोस्त है। हालांकि कोरोना संक्रमित मरीज अपने घर में क्वारंटीन में है। बहरहाल, बैंक ने तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचित किया और बताया कि कई अन्य कर्मचारियों ने भी इस चेक को छुआ है। डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत होम-क्वारंटीन के उल्लंघन के लिए एफआईआर दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार बैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि कि चेक साइन करने वाले व्यक्ति पिछले सप्ताह की शुरुआत में भी बैंक आया था। उसने बैंक में काफी हंगामा भी किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। डीसीपी विजयंत आर्य ने बताया कि पुलिस टीम ने मॉडल टाउन में इस शख्स के घर का दौरा भी किया है जिसमें पाया कि उसके घर के बाहर एक होम-क्वैरेंटाइन नोटिस चिपकाया गया था और वह एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज है। पुलिस ने पता लगाना शुरू कर दिया है कि उस व्यक्ति से कितने लोग संपर्क में आए थे।
वहीं, जिला मजिस्ट्रेट दीपक शिंदे ने कहा, 'मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मैं मॉडल टाउन के एसडीएम को क्वैरेंटाइन घर का दौरा करने के लिए भेजूंगा और देखूंगा कि एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति कैसे अपना घर छोड़ कर बाहर निकला।'