दिल्ली में जनसभा की तैयारी में कांग्रेस, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में हुआ मंथन

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:32 IST2021-11-22T20:32:23+5:302021-11-22T20:32:23+5:30

In preparation for the public meeting in Delhi, there was a brainstorming in the meeting with senior leaders of Congress, party | दिल्ली में जनसभा की तैयारी में कांग्रेस, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में हुआ मंथन

दिल्ली में जनसभा की तैयारी में कांग्रेस, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में हुआ मंथन

नयी दिल्ली, 22 नवंबर कांग्रेस महंगाई और कुछ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से अगले महीने दिल्ली में बड़ी रैली आयोजित करने की तैयारी में है और सोमवार को इसको लेकर कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रभारियों के साथ मंथन किया गया।

कांग्रेस का वाररूम कहे जाने वाले ‘15 गुरुद्वारा रकाबजगंज रोड’ (15 जीआरजी) पर हुई बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ महंगाई, कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए।

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, हरियाणा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और कई अन्य नेता बैठक में शामिल थे।

बैठक के बाद कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि अगले महीने दिल्ली में कांग्रेस बड़ी रैली करेगी और बैठक में इसी को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि अगले महीने रैली होगी और जल्द ही तिथि एवं स्थान का चयन किया जाएगा।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अभी रैली को लेकर तिथि और स्थान का चयन नहीं हुआ है। महंगाई से जनता परेशान है और कांग्रेस लोगों की लड़ाई लड़ेगी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे हम निभाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In preparation for the public meeting in Delhi, there was a brainstorming in the meeting with senior leaders of Congress, party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे