प्रयागराज, एक जून अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में कथित तौर पर एक धर्म विशेष के लोगों के उत्पीड़न से आजिज आकर सैकड़ों हिंदू परिवारों के पलायन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नूरपुर गांव के लोगों से घर छोड़कर नहीं जाने की मंगलवार को अपील की।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, “नूरपुर गांव के लोग घर छोड़कर कहीं ना जाएं.. लड़ने के लिए आत्मबल रखें क्योंकि सरकार और हम सब संत महात्मा आप के साथ हैं और आप डरिये मत।”
उन्होंने कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि धर्म विशेष के गुरु इस घटना का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं। जहां आप की आबादी अधिक है, वहां आप हिंदुओं पर अत्याचार करोगे यह गलत बात है। इस तरह की वारदात होती है तो संत महात्मा, अखाड़ा परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।