लाइव न्यूज़ :

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 884 मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 18396

By अनुराग आनंद | Updated: May 16, 2020 20:53 IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते दहशत का माहौल है।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 79 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।अब महाराष्ट्र में कुल 1140 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और दस की मौत हुई है।

मुंबई: मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 884 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 18396 हो गई। शनिवार को 238 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अस्पताल से बाहर आ चुके हैं। यहां अब तक 4806 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। यहां कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 696 लोगों की मौत हो गई है। नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते दहशत का माहौल है। इस वक्त देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र के लोगों के साथ-साथ वहां के पुलिसकर्मियों पर कोरोना कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 79 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अब महाराष्ट्र में कुल 1140 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और दस की मौत हुई है। 268 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और 862 का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,576 नए मामले सामने आए थे। इन नए मामलों के साथ यहां संक्रमित लोगों की संख्या 29,100 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 49 और रोगियों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 1,068 हो गई है। 

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार पहुंची

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,576 नए मामले सामने आए थे। इन नए मामलों के साथ यहां संक्रमित लोगों की संख्या 29,100 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 49 और रोगियों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 1,068 हो गई है। इसके अलावा शुक्रवार को 505 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इलाज के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब 6,564 हो गई है। बयान में कहा गया है कि 49 में 36 लोगों की मौत मुंबई में हुई। इसके अलावा संक्रमण के 1,576 नए मामलों में से 933 मामले मुंबई से सामने आए हैं। राज्य में अब तक दो लाख 50 हजार 436 लोगों की जांच की जा चुकी है।

महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी श्रमिकों का ट्रक पलटा, पांच की मौत

मध्य प्रदेश में सागर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-86 पर प्रवासी श्रमिकों को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश ले जा रहा एक ट्रक शनिवार सुबह पलट गया जिससे पांच श्रमिकों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई। छानबीला थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर मार्ग पर सेमरा पुल के पास प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहा ट्रक पलट गया। इस हादसे में पांच श्रमिक मारे गए और 19 अन्य घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूरिया ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये श्रमिक उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जा रहे थे। एएसपी ने बताया कि ट्रक में कपड़ों के बंडल लदे थे जिस पर ये प्रवासी श्रमिक बैठे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों के बारे में और जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

टॅग्स :महाराष्ट्रमुंबईकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र