उत्तरप्रदेश के मेरठ में युवक ने पत्‍नी, दो बेटा, एक बेटी की हत्‍या की, खुद को लगाई फांसी

By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:29 IST2020-12-10T22:29:46+5:302020-12-10T22:29:46+5:30

In Meerut, Uttar Pradesh, a man killed his wife, two sons, a daughter, hanged himself | उत्तरप्रदेश के मेरठ में युवक ने पत्‍नी, दो बेटा, एक बेटी की हत्‍या की, खुद को लगाई फांसी

उत्तरप्रदेश के मेरठ में युवक ने पत्‍नी, दो बेटा, एक बेटी की हत्‍या की, खुद को लगाई फांसी

मेरठ,10 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्‍नी, दो बेटा और एक बेटी की कथित रुप से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने खुद भी कथित रुप से फांसी लगा ली।

परीक्षितगढ़ थाना के प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया, ‘‘कस्बा परीक्षितगढ़ के मोहल्ला कसस्यावान में रहीस (35) ने अपनी पत्नी रिहाना (30), बेटा हैदर (10), अफान (आठ), बेटी आयत (चार) की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद फंदे से लटककर कथित रुप से आत्महत्या कर ली।’’

उन्होंने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया। एक बिस्‍तर पर युवक की पत्नी और बेटी का शव था। दूसरी तरफ चारपाई पर उसके दोनों बेटों का शव पड़ा था। इन सभी के गले पर फंदे जैसे निशान बने हुए थे।’’

पुलिस ने शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि प्रारंभिक नजर में यह गृह क्‍लेश का मामला लग रहा है। हालांकि, घटना के हर पहलू की जांच की जाएगी।

आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि रिहाना, रहीस की दूसरी पत्नी थी। रहीस को पहली पत्नी से दो पुत्र हैं तथा दूसरी पत्नी से एक पुत्री है। रहीस मजदूरी करता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Meerut, Uttar Pradesh, a man killed his wife, two sons, a daughter, hanged himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे