मेरठ में एक युवक ने अपनी गर्दन पर धारदार हथियार से किया वार

By भाषा | Updated: November 24, 2020 21:07 IST2020-11-24T21:07:10+5:302020-11-24T21:07:10+5:30

In Meerut, a young man attacked his neck with a sharp weapon | मेरठ में एक युवक ने अपनी गर्दन पर धारदार हथियार से किया वार

मेरठ में एक युवक ने अपनी गर्दन पर धारदार हथियार से किया वार

मेरठ, 24 नवम्बर उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण के आरोपी एक युवक ने सड़क पर अपनी गर्दन पर वार कर लिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोतवाली पुलिस के अनुसार सूरजकुंड निवासी दीपक (22) का 16 वर्षीय एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था और गत 20 नवंबर को वे दोनों घर से कथित तौर पर चले गए थे।

पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।

उन्होंने बताया कि इसी बीच युवक थाना कोतवाली के करीब सड़क पर पहुंचा और किसी धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर वार कर खुद को घायल कर लिया।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर किशोरी को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Meerut, a young man attacked his neck with a sharp weapon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे