मथुरा में भेलपूरी बेचने वाले ने 300 लोगों को बनाया शिकार, पांच करोड़ की रकम लेकर हुआ फरार

By भाषा | Updated: November 27, 2021 00:03 IST2021-11-27T00:03:55+5:302021-11-27T00:03:55+5:30

In Mathura, the seller of Bhelpuri made 300 people a victim, absconded with an amount of five crores | मथुरा में भेलपूरी बेचने वाले ने 300 लोगों को बनाया शिकार, पांच करोड़ की रकम लेकर हुआ फरार

मथुरा में भेलपूरी बेचने वाले ने 300 लोगों को बनाया शिकार, पांच करोड़ की रकम लेकर हुआ फरार

मथुरा, 26 नवम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में नौहझील कस्बा निवासी एक भेलपुरी बेचने वाला करीब तीन सौ लोगों को पांच करोड़ का चूना लगाकर भाग गया है। जालसाजी का पता लगने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया है।

नौहझील के थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे के बाजना मार्ग निवासी आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चामड़ चौराहे के पास पिछले 16 वर्षों से भेलपुरी का ठेला लगाता था। वह बहुत ही व्यवहार कुशल था। उसने अपने धंधे के साथ लोगों को झांसे में लेकर मासिक रूप से पैसे जमा करने वाली कई कमेटी बनाईं।

पुलिस के अनुसार नरेंद्र ज्यादा ब्याज देने की कहकर लोगों से रुपए जमा कराने लगा। बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे करीब 300 लोग उसके झांसे में आ गए। लोगों का कहना है कि वह अब तक जिससे भी किसी भी काम के लिए रकम लेता था, उसे समय पर पूरे ब्याज के साथ लौटा देता था। इसीलिए उस पर लोगों का विश्वास बन गया था।

पुलिस के मुताबिक इसके बाद वह बीस नवम्बर की रात अचानक गायब हो गया। लोगों ने उसकी पत्नी से मुलाकात कर उसके बारे में जानना चाहा तो उसने भी कह दिया कि उसे नहीं मालूम वह कहां गया है। जब छह दिन तक उसके बारे में कुछ पता न चला तो लोगों ने शुक्रवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Mathura, the seller of Bhelpuri made 300 people a victim, absconded with an amount of five crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे