मथुरा में शराब पीकर कार चला रहे दोस्तों की कार पुलिया से टकराई, दोनों की मौत, बाबा-नाती घायल

By भाषा | Updated: December 10, 2021 17:10 IST2021-12-10T17:10:27+5:302021-12-10T17:10:27+5:30

In Mathura, the car of friends driving drunkenly collided with the culvert, both died, Baba and grandson injured | मथुरा में शराब पीकर कार चला रहे दोस्तों की कार पुलिया से टकराई, दोनों की मौत, बाबा-नाती घायल

मथुरा में शराब पीकर कार चला रहे दोस्तों की कार पुलिया से टकराई, दोनों की मौत, बाबा-नाती घायल

मथुरा, 10 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के गोवर्धन थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात बाईपास मार्ग पर नगला देविया के समीप एक कार अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गयी, जिससे इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग और एक बालक घायल हो गये ।

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया, बरसाना निवासी संजू और उसका मित्र सागर कार से बृहस्पतिवार की रात बुजुर्ग राधाचरण और एक बालक के साथ मथुरा में आयोजित एक लगुन-सगाई समारोह में शामिल होने के बाद गोवर्धन बाईपास होते हुए बरसाना लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि नगला देविया के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गयी । उन्होंने बताया कि घटना में कार चला रहे संजू और आगे उसके साथ बैठे सागर की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे बुजुर्ग और उनका पोता घायल हो गए।

पुलिस ने हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से शराब की बोतल बरामद की है । पुलिस के मुताबिक कार सवार युवक शराब के नशे में थे जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Mathura, the car of friends driving drunkenly collided with the culvert, both died, Baba and grandson injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे