महाराष्ट्र में राकांपा ने परली नगर परिषद में एक समिति के प्रमुख का पद शिवसेना को दिया

By भाषा | Updated: January 22, 2021 19:45 IST2021-01-22T19:45:18+5:302021-01-22T19:45:18+5:30

In Maharashtra, NCP gives Shiv Sena the post of head of a committee in Parli Municipal Council | महाराष्ट्र में राकांपा ने परली नगर परिषद में एक समिति के प्रमुख का पद शिवसेना को दिया

महाराष्ट्र में राकांपा ने परली नगर परिषद में एक समिति के प्रमुख का पद शिवसेना को दिया

मुंबई, 22 जनवरी राकांपा ने अपने नियंत्रण वाली परली नगर परिषद में एक समिति के अध्यक्ष का पद शिवसेना को दिया है जिसका परिषद में मात्र एक पार्षद है। यह जानकारी महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के कार्यालय की ओर से शुक्रवार को दी गई।

मुंडे के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राकांपा ने शिवसेना पार्षद गंगासागर शिंदे को महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष का पद दिया है।

शिवसेना और राकांपा राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में सहयोगी हैं। कांग्रेस परिषद में तीसरी घटक है।

बयान के अनुसार, मुंडे के गृह जिले बीड में परली नगर परिषद में 35 पार्षद हैं। बयान में कहा गया है कि लगभग 30 पार्षद राकांपा के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Maharashtra, NCP gives Shiv Sena the post of head of a committee in Parli Municipal Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे