लातूर में ज़मीन को लेकर दो परिवारों में लड़ाई में गोली चली, एक जख्मी
By भाषा | Updated: August 2, 2021 15:25 IST2021-08-02T15:25:42+5:302021-08-02T15:25:42+5:30

लातूर में ज़मीन को लेकर दो परिवारों में लड़ाई में गोली चली, एक जख्मी
लातूर, दो अगस्त महाराष्ट्र के लातूर जिले की उदगीर तहसील में भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में 35 वर्षीय शख्स जख्मी हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उदगीर ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर को नगलगांव में शिवाजी पाटिल और रमेश गुडसुरे के परिवार एक प्लॉट को लेकर भिड़ गए।
उन्होंने बताया, “संघर्ष में गुडसुरे की कमर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवाजी पाटिल को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”
अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।