भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में पिछले 24 घंटे में 1409 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। अब तक देश में 681 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, "पिछले 24 घंटों में 1409 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 21,393 तक हो गई है।" उन्होंने बताया, "देश में 12 ऐसे जिले हैं, जहां पिछले 28 दिनों या उससे अधिक समय में एक ताजा मामला नहीं था। अब 78 जिले (23 राज्य / केंद्रशासित प्रदेश) हैं, जहां पिछले 14 दिनों के दौरान कोई भी ताजा मामला सामने नहीं आया है।"
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से 21393 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 681 लोगों की जान जा चुकी है और 4257 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और इस हिसाब से देश में अभी कोरोना वायरस के 16454 एक्टिव केस मौजूद हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मामले
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं और अब तक राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में 5652 लोग आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से 269 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि 789 लोग ठीक भी हुए हैं।