जून में अबतक सिर्फ एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया: दिल्ली जेल विभाग

By भाषा | Updated: June 15, 2021 16:44 IST2021-06-15T16:44:54+5:302021-06-15T16:44:54+5:30

In June so far only one prisoner has been found infected with the corona virus: Delhi Jail Department | जून में अबतक सिर्फ एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया: दिल्ली जेल विभाग

जून में अबतक सिर्फ एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया: दिल्ली जेल विभाग

नयी दिल्ली, 15 जून दिल्ली के जेल विभाग ने मंगलवार को कहा कि इस महीने अब तक सिर्फ एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आठ जून को आखिरी बार एक कैद संक्रमित पाया गया था जबकि 29 मई को अंतिम बार जेल कर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा, “कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम हो रही है, हालांकि हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं। कैदियों के बीच दूरी बनाने सहित कोविड के उचित व्यवहार का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जेलों में प्रवेश करने वाले कैदियों को शुरू में पृथक कर दिया जाता है और बाद में उन्हें कोठरी में भेजा जाता है।”

अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, आठ जून तक दिल्ली की जेलों में कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 12 थी, जिनमें जेल के दो कर्मचारी शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मार्च से, 382 कैदी संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 364 संक्रमण मुक्त हो गए हैं जबकि 10 कैदी अपना इलाज करा रहे हैं। उसमें बताया गया है कि इस दौरान आठ कैदियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है।

जेल कर्मियों की बात करें तो मार्च से 221 कर्मचारी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 219 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि दो का इलाज चल रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक, दो हजार से अधिक विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है, जबकि तकरीबन 700 दोषियों को आपात पैरोल पर रिहा किया गया है। उन्हें महामारी के बीच जेलों में भीड़ कम करने के विभाग के अभियान के तहत रिहा किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In June so far only one prisoner has been found infected with the corona virus: Delhi Jail Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे