जींद में हरियाणाः जींद में भारत बंद का असर दिखा

By भाषा | Updated: December 8, 2020 21:04 IST2020-12-08T21:04:31+5:302020-12-08T21:04:31+5:30

In jindHaryana: India closed in Jind | जींद में हरियाणाः जींद में भारत बंद का असर दिखा

जींद में हरियाणाः जींद में भारत बंद का असर दिखा

जींद, आठ दिसंबर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का मंगलवार को हरियाणा के जींद जिले में असर दिखा। प्रदर्शनकारियों ने जिलेभर में दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर जाम लगाया ।

भारत बंद की वजह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, किसानों के समर्थन में ट्रेड यूनियन भी उतरी और अनाज मंडियां बंद रही। वहीं, अधिवक्ताओं ने भी काम नहीं किया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कई जगह धरना-प्रदर्शन किया।

डीआईजी एवं एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने कहा कि किसानों के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किया गया था।

उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को दिक्कत न हो इसके लिए वैकल्पिक रास्ते बनाए गए थे और पुलिस को तैनात किया गया था। तीन बजे सभी रास्तों को खोल दिया गया। राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों को बाधित करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In jindHaryana: India closed in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे