झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर बढ़ने की आहट, कोडरमा में एक दिन में 12 नये मामले

By भाषा | Updated: December 22, 2021 11:40 IST2021-12-22T11:40:30+5:302021-12-22T11:40:30+5:30

In Jharkhand, the cases of corona virus infection increase again, 12 new cases in a day in Koderma | झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर बढ़ने की आहट, कोडरमा में एक दिन में 12 नये मामले

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर बढ़ने की आहट, कोडरमा में एक दिन में 12 नये मामले

कोडरमा (झारखंड), 22 दिसंबर झारखंड के कोडरमा में एक दिन में कोविड-19 के 12, जबकि राजधानी रांची नौ नये मामले सामने आने के बाद राज्य में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को एकाएक कोडरमा में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये। कोडरमा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, सोमवार को भी यहां संक्रमण के 12 नये मामले सामने आए। कोडरमा में अभी कुल 32 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। इसी तरह, राजधानी रांची में भी मंगलवार को संक्रमण के नौ और पूर्वी सिंहभूम में तीन नये मामले सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 26 नये मामले सामने आए, जबकि 15 लोग संक्रमण मुक्त हुए। झारखंड में अभी कुल 170 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण से अभी तक 5,142 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Jharkhand, the cases of corona virus infection increase again, 12 new cases in a day in Koderma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे