झारखंड में व्यक्ति को रेबीज निरोधक टीके की जगह कोविड का टीका लगाया गया, जांच के आदेश
By भाषा | Updated: October 31, 2021 23:05 IST2021-10-31T23:05:02+5:302021-10-31T23:05:02+5:30

झारखंड में व्यक्ति को रेबीज निरोधक टीके की जगह कोविड का टीका लगाया गया, जांच के आदेश
मेदिनीनगर (झारखंड), 31 अक्टूबर झारखंड के पलामू जिले में कुत्ते के काटने के बाद एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए जाने पर 50 साल के एक व्यक्ति को रेबीज निरोधक टीके की जगह कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं ।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि व्यक्ति को गलती से रेबीज निरोधक टीके की जगह कोविड -19 रोधी टीके की खुराक दे दी गयी।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को नौडीहा गांव में कुत्ते के काटने से घायल राजू सिंह पहले ही कोविड टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं ।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी-सह-सिविल सर्जन, अनिल कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी की “सरासर लापरवाही” का मामला है । उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित चिकित्सक ने सिंह के लिए स्पष्ट रूप से रेबीज निरोधक टीका लिखा था। उन्होंने बताया कि सिंह फिलहाल निगरानी में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।